I have just woven few events in my poetry. or you could say a small bulletin for 2011 in a poetic way.
ये ल्लो गुजरे बारह महीने या कह लो एक साल
कुछ लम्हे मायूसी भरे थे, कुछ कर गए धमाल
काले धन की गुत्थी सुलझाने 'रामदेव' पढ़ते पहाड़े
भ्रष्टाचार जड़ उन्मूलन में 'अन्ना' खुले आम दहाड़े
'धोनी' की अगुवाई में भारत बना विश्व विजेता
मांगत मांगत शतक 'सचिन' सें थक गए दर्शक श्रोता
बूढ़े भी जोशीले हो गए देख 'बुड्ढा होगा तेरा बाप'
'केबीसी' को गगन छुआने में सफल रहे 'अमिताभ'
रचा इतिहास 'ममता' ने बंगाल की राजनीति में
'सिब्बल' से नेताओं ने कसर न छोड़ी कूटनीति में
'ओझल' की एक एल्बम आई और कुछ खास मुलाकातें
'अमिताभ' से मुंबई में, 'कलाम' से दिल्ली में अहम् बातें
कभी विस्फोट कभी धरने कभी लगतीं रहीं आग
शुकूं का जीवन कहाँ भला, बस पड़ी है भागम भाग
जो गुजरा जैसा गुजरा अच्छा था अच्छे के लिए
यही सोचना बेहतर होगा मन शांति सेहत के लिए
तुम सब मेरे दिल में बसे और मैं आपन के दिल में
ये स्नेह यूँही बढ़ता रहे, आने वाली नयीं सालन में
Once again hearty wishes for this new year 2012. May this year brings you love, affection, happiness, peace, prosperity, success and all whatever you are wishing. May God bless you with an excellent health to happily victimize these all !
Now time to say Good Bye to year 2011 and bye to you all. I will join you all after 1 year i.e. 2012 :)
Best Regards to All My Loved Ones,
Atul Ojhal